Thursday, July 31, 2025

Related Posts

जिले के वार्ड नंबर 24 में हुए महिला हत्याकांड का हुआ उद्भेदन, नाबालिग आरोपी को भेजा गया जेल

रिपोर्टः शशांक शेखर/ न्यूज 22स्कोप

हजारीबागः 29 जुलाई 2023 को जिले वार्ड नंबर 24 स्थित कूद गांव में हुए महिला हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में कर दिया है. कटकमदाग पुलिस एवं हजारीबाग पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है चुकी इस हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल था. हालांकि लोगों ने हत्या के साथ बलात्कार की भी आशंका व्यक्त की थी. लेकिन कटकमदाग एसडीपीओ राजीव कुमार ने कहा कि दुष्कर्म की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

एसडीपीओ राजीव कुमार

कटकमदाग एसडीपीओ राजीव कुमार ने न्यूज़ 22स्कोप को बताया कि आरोपी का नाम दर्ज प्राथमिकी में नहीं था. इसलिए बड़ी चुनौती थी. घटना में मिले सबूतों के आधार पर आरोपी को उठाया गया. पूछताछ के क्रम में इसने अपना जुर्म खुद कबूल कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि बगल घर में हो रहे छठियारी कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात आरोपी मृतक महिला के साथ वहीं के बगल घर में साथ में शराब पिया. दोनों के बीच विवाद शराब पीने के दौरान ही शुरू हुआ. जिसमें गुस्से में आकर आरोपी ने पत्थर से कूच कर महिला की जान ले ली. फिलहाल नाबालिग आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe