हरी सब्जियों के दाम में आई तेजी

रांची: हरी सब्जियों के दाम में तेजी से आई है। सब्जियों के कीमतों में उछाल के कारण आम लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं।

वर्तमान में कोई भी सब्जी 10 से 15 रुपये पाव से कम कीमत पर नहीं मिल रही है, जबकि सामान्य रूप से इस समय किसी भी सब्जी की कीमत 30 से 40 रुपये किलो के आसपास रहती है।

सब्जी उत्पादक किसान सम्राट साहू ने बताया कि आश्विन माह के प्रारंभ में हुई बारिश के कारण सब्जी की खेती को नुकसान हुआ है।

खेतों में पानी जम जाने के कारण सब्जियों के पौधों और लतों में गलन हो गयी, जिससे उनकी उपज प्रभावित हुई। उन्होंने यह भी बताया कि मौसम अब खुला है, और यदि यही रूप में बना रहे, तो एक महीने के भीतर सब्जियों की भरपूर उपज आने की संभावना है, जिसके बाद कीमतों में कमी आ सकती है।

वर्तमान में बाजार में सबसे सस्ता नया आलू है, जिसकी कीमत 30 रुपये प्रति किलो है, और टमाटर 20 से 30 रुपये प्रति किलो में बिक रहे हैं। वहीं, पुराने आलू 18 से 20 रुपये प्रति किलो में बाजार में उपलब्ध है, और प्याज की कीमत 32 से 35 रुपये प्रति किलो है।

Share with family and friends: