डिजिटल डेस्क : IND Vs AUS 4th Test Latest – आस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, ख्वाजा आउट। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के बाद खेल शुरू होने के कुछ देर बाद भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया।
बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 154 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा। वह 121 गेंद में छह चौके की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। ख्वाजा ने दूसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन के साथ 65 रन की साझेदारी निभाई।
ख्वाजा के आउट होने पर क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ
उस्मान ख्वाजा के आउट होकर पैवेलियन लौटने के बाद लाबुशेन का साथ निभाने स्टीव स्मिथ आए हैं। इससे पहले सैम कोंस्टास को रवींद्र जडेजा ने आउट किया था। आस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगने से पहले उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन जम चुके थे।
दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 54 रन की साझेदारी हो चुकी थी। स्मान ख्वाजा ने टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक लगाया। ख्वाजा अर्धशतक लगाकर क्रीज पर जमे हुए थे लेकिन बुमराह ने उन्हें चलता कर दिया।
आस्ट्रेलिया को 89 रनों के स्कोर पर भारत ने दिया था पहला झटका…
मेलबर्न में गुरूवार को शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने तेज शुरूआत की। पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए थे। मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने जबरदस्त पारी खेली। वह 65 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा ने डेब्यूटांट सैम कोंस्टास को पवेलियन भेजा। कोंस्टास का विकेट 89 के स्कोर पर गिरा था।
सैम कोंस्टास ने आस्ट्रेलिया के लिए खेली मनोरंजक पारी
आस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन की मनोरंजक पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। यह उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच है। इसी में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। भारत के गेंदबाज बुमराह से लेकर सिराज सभी की कोंस्टास ने धुनाई की ।
सैम कोंस्टास आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ सिराज, बल्कि बुमराह के खिलाफ भी वह आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने चौके छक्कों की बरसात कर दी। यह उनका डेब्यू मैच है। 11वें ओवर में बुमराह के खिलाफ लगातार दो गेंद पर चौका और छक्का लगाया। इससे पहले आस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने को सैम कोंस्टास और उस्मना ख्वाजा क्रीज पर उतरे थे।