Friday, August 1, 2025

Related Posts

IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे मैच में सीरीज सील करने उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली : भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला

आज लॉर्ड्स में शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है.

पहले मैच में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं

और अब टीम की नजर लॉर्ड्स जीत कर सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने की है.

पिछले मैच में 10 विकटों की जीत ने यह साफ़ कर दिया है कि

टीम इंडिया इस मैच में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली वाली है.

जिससे निपटना इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती होगी.

बल्लेबाजों का फेल होना इंग्लैंड के लिए बना चिंता का सबब

यह देखना दिलचस्प होगा की की टीम इंडिया की धारधार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड कैसा प्रदर्शन करती है. इंग्लैंड की बल्लेबाजी पिछले मुकाबले में पूरी तरह से विफल रही थी, जिसका खामियाजा टीम को 10 विकटों की हार से भुगतना पड़ा. सलामी बल्लेबाजों का लगातार विफल होना इंग्लैंड टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है जिससे निपटना आज इंग्लैंड की पहली कोशिश होगी. कप्तान जोश बटलर अभी तक अच्छा खेल नहीं दिखा पाए हैं.

टीम इंडिया के हौसले बुलंद

अगर इंग्लैंड को वापसी करनी है तो बटलर के साथ बांकि बल्लेबाजों को फॉर्म में आना होगा. पर टीम इंडिया जिस तरीके से खेल रही है यह इतना आसान होने वाला नहीं है. टीम इंडिया ने खेल के हर विभाग में इंग्लैंड को पीछे छोड़ा है टीम में ओपनर शिखर धवन की वापसी से टीम मजबूत हुई हैं. वहीं रोहित शर्मा का फॉर्म टीम के लिए सोने पे सुहागा जैसा है.

इंग्लैंड से 11वीं वनडे सीरीज जीतने का मौका

यदि ओवरऑल बात करें तो, दोनों टीमों के बीच अब तक 19 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गईं. इसमें भारतीय टीम ने 10 बार जीत हासिल की. जबकि इंग्लैंड टीम सिर्फ 7 सीरीज ही अपने नाम कर सकी. इस दौरान दो वनडे सीरीज ड्रॉ खेली गईं. इस तरह आज टीम इंडिया के पास लॉर्ड्स मैच जीतकर इंग्लैंड से 11वीं वनडे सीरीज जीतने का मौका है.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe