IND vs PAK World Cup: पाकिस्तान की पूरी टीम 191 पर ऑल आउट हो गई. भारत को जीत के लिए 192 रन बनाने हैं. भारत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस हाई वोल्टेज मैच को देखने के लिए स्टेडियम में करीब एक लाख से अधिक दर्शक मौजूद है.
भारत पाकिस्तान मैच जिस दिन भी होता है, वह किसी त्योहार के कम नहीं होता है. आज भी दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे है. सभी दर्शक इंडीयन जर्सी में टीम इंडीया का सपोर्ट करने पहुंचे है. दोनों देश ही नहीं अन्य देश के नागरिक भी इस मैच का लुत्फ उठाते नजर आते हैं. इस दिन मैच नहीं बल्कि महामुकाबला होता है. भारत और पाकिस्तान मैच का इंतजार सिर्फ इन दो देशों के लोग नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को रहता है. उसमें भी भारत-पाकिस्तान का मैच वर्ल्ड कप में हो, फिर तो बात कुछ और ही होती है.