IND Vs SA 1st ODI: भारतीय टीम 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना पहला वनडे मैच खेलती हुई नजर आएगी. यह मुकाबला रांची के JSCA Stadium में खेला जाएगा. दोनों टीमें मैच के लिए रांची पहुंच चुकी है और मैच को ध्यान में रखते हुए अभ्यास भी कर रही है. खिलाड़ियों के अलावा मैच को लेकर फैंस में भी अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग मैच से पहले चल रहे दोनों टीमों के अभ्यास को भी देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच रहे हैं. तो चलिए होने वाले शानदार मुकाबले से पहले जानते हैं, मैच के दिन रांची का मौसम कैसा रहेगा. साथ ही यहां की पिच किसका साथ देगी. मैच के दौरान स्टेडियम में किसका बोलबाला रहेगा. तो चलिए जानते रांची के मौसम का हाल और JSCA स्टेडियम की पिच रिपोर्ट.
IND Vs SA 1st ODI: रांची का मौसम का हाल
मैच के दिन मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग एक्यूवेदर के अनुसार, बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले होगा. टॉस से लेकर शुरुआती मैच के दौरान रांची का तापमान 24° C दर्ज किया जा रहा है. वहीं सूर्यास्त के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सूर्यास्त के बाद धीरे धीरे तापमान में गिरावट के साथ रात 9 बजे तक तापमान 16° C तक जा सकती है. वहीं दोपहर 12 बजे रांची की नमी 26 % दर्ज की जा रही है. जो समय के साथ बढ़ती हुई नजर आएगी. रात 9 बजे तक नमी बढ़कर 53 % तक जा सकती है.

IND Vs SA 1st ODI: सामान्य रहेगी पिच
JSCA Stadium की पिच आम तौर पर सामान्य मानी जाती है. समय के साथ पिच कभी बल्लेबाजों का तो कभी गेंदबाजों का साथ देती हुई नजर आती है. मैच के शुरुआत में JSCA Stadium की पिच पहले बल्लेबाजों का साथ देती हुई नजर आ सकती है. पिच पर गेंद पड़कर सही उछाल के साथ बल्ले तक आएगा. जिसे देखते हुए सभी कयास लगा रहे हैं कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.
यहां की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 290-315 रनों का लक्ष्य अपनी विरोधी टीम को दे सकती है. यह लक्ष्य विरोधी टीम पर दबाव बना सकता है. क्योंकि शाम के समय मैच में नमी के वजह से गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. सीत की वजह से गेंद में परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
Highlights

