IND vs SA Match Ranchi: भारतीय टीम 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना पहला वनडे मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी. यह मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब पूरी टीम रांची पहुंच चुकी है. टीम के आने के बाद पूरा रांची क्रिकेट की धुन में रम गया है. भारतीय टीम के अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम भी रांची पहुंच चुकी है.
टीम की स्वागत के लिए सभी क्रिकेट प्रेमी रांची एयरपोर्ट उनका इंतजार कर रहे थे. खिलाड़ियों के आने के बाद उनके फैंस इंडिया-इंडिया और खिलाड़ियों के नाम के नारे लगाने लगे. रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल तक फैंस कई भीड़ देखने को मिली. रांची एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को बस में बैठकर सीधे होटल ले जाया गया.
IND vs SA Match Ranchi: JSCA स्टेडियम की पिच देती है बल्लेबाजों का साथ
JSCA स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां कई पिच मैच के दौरान बल्लेबाजों का साथ देती है. इस पिच पर सभी बल्लेबाज हमेशा शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं. होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम परिस्थितियों के अनुसार रणनीति पर काम करती हुई नजर आएगी. वहीं बात करें गेंदबाजी की तो, शाम के समय हल्की नमी गेंदबाजों को मदद कर सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमें अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटेंगी.
बिहार में जीत के बाद दिल्ली पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, Amit Shah से की मुलाकात
Highlights

