Dhanbad-आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर झारखंड की स्थानीय भाषाओं की अस्मिता और 1932 का खतियान की मांग को लेकर आन्दोलन चला कर झारखंड के राजनीतिक क्षितिज पर अपनी पहचान कायम कर चुके टायगर जयराम महतो ने भी तिरंगा यात्रा में भाग लिया.
टाइगर जयराम महतो ने की एक और उलगुलान की अपील
बरवाअड्डा में निकाली गयी इस तिरंगा यात्रा में जयराम महतो ट्रैक्टर पर सवार होकर वंदे मातरम और भारत माता की जय का उद्घोष करते नजर आये.
इस तिरंगा यात्रा पर युवाओं से एक नये उलगुलान की अपील करते हुए जयराम महतो ने केन्द्र सरकार और राज्य की सरकार पर जम कर निशाना साधा.
जयराम महतो ने कहा कि उलगुलान इसलिए जरुरी है कि
हमारे अधिकारों की हकमारी नहीं हो सके.
जयराम महतो ने कहा कि कुछ लोगों को यह लगता है कि यह आजादी हमें 2014 में मिली है,
वह यह भूल जाते हैं कि यह जो तिरंगा है,
हमारी आन बान और शान की प्रतीक है,
हमारे पूर्वजों के बलिदानों का परिणाम है,
इसके लिए हमारे पुरखों ने लम्बी लड़ाई लड़ी है,
अनीगिनत कुर्बानियां दी है. यह मुफ्त में मिली सौगात नहीं है.
रिपोर्ट- राजकुमार