सदन में विपक्ष के अमर्यादित व्यवहार ने विकास विरोधी सोच को दर्शाया: मंत्री नितिन नवीन
पटना: बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा विपक्ष के द्वारा एनडीए सरकार पर लगाए गए आरोप केवल राजनैतिक हताशा और कुंठा का प्रतीक हैं। जबकि सच्चाई यह है कि पिछले दो दशकों में बिहार ने जिस प्रकार से प्रगति की है, वह किसी से छुपा नहीं है। बिहार की जनता स्वयं इसकी गवाह है। एनडीए के नेतृत्व में राज्य में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।
आज बिहार में गाँव-गाँव तक पक्की सड़कों का जाल बिछ चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना ने हजारों गाँवों को शहरों से जोड़ा है। बिजली की बात करें तो जहाँ कभी जंगलराज में पुरे बिहार के अधिकांश हिस्से अंधेरे में रहते थे, आज 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति हो रही है। हर घर बिजली योजना के तहत 1.67 करोड़ घरों तक बिजली पहुँचाई गई है और अब सरकार 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना चला रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है।
यह भी पढ़ें – कभी था सैकड़ों घरों से गुलजार गांव और आज…, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पहुंचे तो…
विधानसभा सत्र का दुर्भाग्य है कि विपक्ष का रवैया लगातार गैर-जिम्मेदाराना और अड़चनकारी बना हुआ है। ना इन्हें सरकार का विकास कार्य दिखाई देता है और ना ही ये सदन को सुचारू रूप से चलने देना चाहते हैं। विकास पर चर्चा हो, राज्यहित के मुद्दों पर गंभीर संवाद हो इसकी जगह ये लोग केवल हंगामा और व्यवधान पैदा कर रहे हैं। विपक्ष के अमर्यादित व्यवहार इनके विकास विरोधी सोच को दर्शाता है।
हम विपक्ष के नेताओं से आग्रह करते हैं कि अगर उन्हें विकास में कोई रुचि नहीं है, सदन की गरिमा को वे सम्मान नहीं देते, तो कृपया वे घर बैठें। तेजस्वी यादव को यह समझना होगा कि झूठ और भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता। एनडीए सरकार की नीतियाँ, योजनाएं और उनके धरातलीय परिणाम बिहार की ज़मीन पर स्पष्ट रूप से नज़र आते हैं। यही कारण है कि जनता बार-बार एनडीए को जनादेश देती है। एनडीए सरकार की नीति स्पष्ट है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर…, पुलिस ने करीब दो किलो…