पटना : लोकसभा में विपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास पर आज यानी सात अगस्त को इंडिया ब्लॉक के नेता डिनर पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद ये पहला मौका है जब महागठबंधन की पार्टियां एक साथ नजर आएंगी। इससे पहले 19 जुलाई 2024 को एक वर्चुअली मीटिंग में सभी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि इंडिया ब्लॉक में शामिल करीब सभी पार्टियों के बड़े नेता शिकरत कर सकते हैं।
क्यों अहम मानी जा रही ये ‘डिनर पार्टी’
बताया जा रहा है कि डिनर पार्टी तो एक बहाना है, मीटिंग में बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया और उपराष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। दोनों ही बातों पर विपक्ष लगातार सरकार से सवाल करते हुए आया है। मानसून सत्र के बीच ये बैठक अहम मानी जा रही है। बिहार में चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सवाल उठा रहे हैं। इस बैठक के जरिए राहुल चाहेंगे कि इंडिया ब्लॉक के सभी बड़े नेता एक साथ रहें, जिससे सदन में सरकार को घेरने में आसानी रहे। बता दें कि ये मीटिंग ऐसे समय में भी होने जा रही है जब उपराष्ट्रपति के चुनाव का प्रोसेस शुरू हो चुका है।
डिनर पार्टी में कौन-कौन होगा शामिल
राहुल गांधी की इस मीटिंग में कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बैठक में आने की मंजूरी दे दी है। इन सभी के अलावा शरद पवार की पार्टी एनसीपी के साथ जेएमएम और दूसरे बड़े दलों के शामिल होने की संभावना है। वहीं तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन की खराब सेहत की वजह से उनका आना मुश्किल लग रहा है। टीएमसी के नेताओं को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। एसआईआर प्रक्रिया को लेकर राहुल गांधी के साथ ममता बनर्जी खड़ी नजर आईं हैं। इन सभी के अलावा आम आदमी पार्टी पहले ही इंडिया गठबंधन से खुद को दूर कर चुकी है।
यह भी देखें :
दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए तेजस्वी व राजेश पटना से निकले
आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन की आज दिल्ली में बड़ी बैठक में भाग लेने के लिए बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम समेत कई बड़े नेता दिल्ली के लिए रवाना हुए। राहुल गांधी के आवास पर आज बड़ी बैठक होने वाली है। साथ ही रात में उनके आवास पर डिनर पार्टी का भी आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े : दिल्ली में बहुत दिन बाद एक साथ जुटेंगे INDI गठबंधन के नेता, SIR मुद्दे को लेकर होगी चर्चा
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights