India Becomes World Champion : पटना की सड़कों पर देर रात युवाओं ने जम कर की आतिशबाजी

India Becomes World Champion

पटना: India Becomes World Champion- 17 वर्षों बाद भारत एक बार टी-20 क्रिकेट विश्व चैंपियन बना है। भारत के विश्व चैंपियन बनने की ख़ुशी राजधानी पटना में भी देखने को मिली। भारत ने टी-20 विश्वकप का फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका से काफी रोमांचक मुकाबले के बाद जीता। भारत की जीत के साथ ही पटना के विभिन्न जगहों पर देर रात क्रिकेट प्रेमियों ने जम कर पटाखे चलाए और ख़ुशी मनाई।

पटना का पॉश इलाका बोरिंग रोड में देर रात क्रिकेट समर्थक सड़कों पर जुटे और जम कर पटाखे चलाए। विश्वकप भारत के जीतने के साथ ही बोरिंग चौराहा पर सैकड़ों की संख्या में लड़के एवं लड़कियां जुटीं जो काफी देर तक ख़ुशी से झूमते रहे और आतिशबाजी करते रहे। यह नजारा केवल बोरिंग रोड चौराहा का ही नहीं था बल्कि राजधानी के कई इलाकों में देखने को मिला और लोग ख़ुशी में आतिशबाजी करते रहे। बता दें कि भारत ने क्रिकेट विश्वकप में सबसे पहला विश्वकप कपिलदेव की कप्तानी में वर्ष 1983 में जीता था उसके बाद सीधे वर्ष 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हरा कर टी-20 विश्वकप जीता था।

उसके बाद फिर वर्ष 2011 में भारत ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को हरा कर 50 ओवर के मैच में विश्वकप पर कब्ज़ा किया। अब भारत ने 13 वर्षों बाद फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्वकप जीता। भारत के विश्वकप जीतने के बाद समर्थकों में काफी ख़ुशी है। भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें- RJD का जदयू पर बड़ा हमला ‘जब तक एनडीए की सरकार है, पुल गिरता रहेगा…’

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

India Becomes World Champion India Becomes World Champion India Becomes World Champion
Share with family and friends: