Friday, September 26, 2025

Related Posts

भारत ने ICC T20 रैंकिंग में रचा इतिहास, सभी कैटेगरी में नंबर-1 पर बनाई बादशाहत

Desk. भारत ने ICC T20 रैंकिंग 2025 में इतिहास रच दिया है। बुधवार को जारी ICC T20 वीकली रैंकिंग में टीम रैंकिंग, बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर सभी चार कैटेगरी में भारत ने पहला स्थान हासिल किया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक देश और उसके खिलाड़ियों ने टी-20 फॉर्मेट की चारों प्रमुख श्रेणियों में नंबर-1 रैंकिंग पर कब्जा जमाया हो।

बैटिंग रैंकिंग: अभिषेक शर्मा की बादशाहत कायम

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने ICC T20 बैटिंग रैंकिंग में टॉप स्थान बनाए रखा है। वे अपने करियर की हाईएस्ट रेटिंग पर हैं। हाल ही में 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

बैटिंग टॉप-5:

  • अभिषेक शर्मा (भारत)
  • फिल साल्ट (इंग्लैंड)
  • जोस बटलर (इंग्लैंड)
  • बाबर आज़म (पाकिस्तान)
  • फिन एलेन (न्यूजीलैंड)

बॉलिंग रैंकिंग: वरुण चक्रवर्ती पहली बार नंबर-1 पर

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पहली बार ICC T20 बॉलर रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है। वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वरुण ने रैंकिंग में तीन स्थानों की छलांग लगाई है और न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पीछे छोड़ा है।

ऑलराउंडर रैंकिंग: हार्दिक पंड्या टॉप पर कायम

टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या पहले स्थान पर बरकरार हैं। उनके अलावा भारत के ही अभिषेक शर्मा ने चार पायदान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर जगह बनाई है।

ऑलराउंडर टॉप-5:

  • हार्दिक पंड्या (भारत)
  • शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
  • मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
  • ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
  • सईम अयूब (पाकिस्तान)

ICC T20 रैंकिंग में भारत की टी-20 टीम भी नंबर-1 पर

टीम रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम इस समय ICC की T20 टीम रैंकिंग में भी नंबर-1 पर है। यह उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि किसी भी फॉर्मेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही टीम ने सभी चारों कैटेगरी में टॉप पोजिशन हासिल की हो।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe