रांची में India vs South Africa Match Ticket Fraud: युवक से 34,100 रुपये की Online ठगी

रांची में इंडिया–साउथ अफ्रीका मैच टिकट के नाम पर युवक से 34,100 रुपये की ऑनलाइन ठगी. पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर सबूतों के साथ शिकायत दर्ज करायी.


रांची में India vs South Africa Match Ticket Fraud: रांची में मैच टिकट के नाम पर 34 हजार की ठगी, साइबर पोर्टल पर शिकायत

रांची में India vs South Africa Match Ticket Fraud: रांची: रांची में भारत–दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच के टिकट दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। कांके रोड निवासी प्रसून प्रतीम चक्रवर्ती से 34,100 रुपये की धोखाधड़ी की गयी। पीड़ित ने बताया कि एक परिचित के माध्यम से उन्हें एक व्यक्ति का संपर्क नंबर मिला, जिसने दावा किया कि वह आसानी से मैच का टिकट उपलब्ध करा सकता है।

रांची में India vs South Africa Match Ticket Fraud:

व्हाट्सएप और फोन पर बातचीत के दौरान उस व्यक्ति ने टिकट की उपलब्धता का हवाला देते हुए अग्रिम भुगतान की मांग की। उसने अपना UPI ID साझा किया और 26 नवंबर को पीड़ित से तीन किस्तों में कुल 34,100 रुपये भुगतान करा लिये। पैसे भेजने के बाद आरोपी ने फोन कॉल और व्हाट्सएप संदेशों का जवाब देना बंद कर दिया।


Key Highlights:
• इंडिया–साउथ अफ्रीका मैच टिकट के नाम पर रांची में युवक से 34,100 रुपये की ठगी

• आरोपी ने WhatsApp के जरिए टिकट उपलब्ध कराने का दावा किया

• UPI ID पर तीन बार में भुगतान, उसके बाद नंबर किया ब्लॉक

• पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर सभी सबूतों के साथ शिकायत दर्ज करायी

• साइबर एक्सपर्ट्स बोले, टिकट और ऑनलाइन डील के नाम पर धोखाधड़ी बढ़ी


रांची में India vs South Africa Match Ticket Fraud:

इसके बाद पीड़ित ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने ठगी में उपयोग किये गये व्हाट्सएप नंबर, लेनदेन विवरण और स्क्रीनशॉट समेत सभी सबूत पोर्टल पर अपलोड किये हैं। साथ ही साइबर सेल से आरोपी के बैंक विवरण ट्रेस करने, खाते को फ्रीज करने और रकम वापस कराने की मांग की है।

रांची में India vs South Africa Match Ticket Fraud:

साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार हाल के दिनों में ऑनलाइन टिकट, ई-शॉपिंग और निवेश योजनाओं के नाम पर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या गैर-आधिकारिक माध्यम से टिकट खरीदने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य करें।

Highlights

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img