‘जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ थीम पर चुनाव में उतरेगा INDIA

पटना : आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस) के दलों का प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक में कहा गया कि  हम, INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

‘जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ थीम पर चुनाव में उतरेगा INDIA

हम, INDIA के सभी दल, जनता की समस्याओं एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं। हम, INDIA के सभी दल, विभिन्न भाषाओं में ‘जुडेगा भारत, जीतेगा INDIA​’ थीम के साथ अपने संचार और मीडिया रणनीतियों एवं अभियानों के समन्वय का संकल्प लेते हैं।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

I.N.D.I.A गठबंधन के लिए बनी कोऑर्डिनेशन कमेटी, पवार, तेजस्वी व ललन को मिली जगह

Share with family and friends: