CM चेहरे के साथ चुनाव में उतरेगा INDIA महागठबंधन, नाम से किसी को दिक्कत नहीं

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लिए मुख्यमंत्री चेहरे का इंडिया महागठबंधन की तरफ से जल्द औपचारिक ऐलान किया जाएगा। सीएम चेहरे के साथ महागठबंधन चुनाव में उतरेगा। सूत्रों की मानें तो बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नाम पर सभी दल तैयार हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल दलों के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। सीट बंटवारे को लेकर गुरुवार यानी नौ अक्टूबर को भी दिन भर मंथन जारी रहा। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सीएम फेस के साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर भी अंतिम रूप से ऐलान कर दिया जाएगा।

Goal 7 22Scope News

CM चेहरे को लेकर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपनी बात रखी

राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आज महागठबंधन में सीएम चेहरे को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दलों को मिलकर औपचारिक तौर से तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि एक-दो दिनों के अंदर महागठबंधन में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला हो जाएगा।

महागठबंधन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं?

वहीं महागठबंधन के सूत्रों के मुताबिक, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद लगभग 135-140 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। पार्टी ने कांग्रेस को 50-52 सीटें देने की पेशकश की हैं, जो कांग्रेस की मांग यानी 70 सीटों से कम हैं। साल 2020 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली थी।

यह भी देखें :

INDIA गठबंधन का एक अन्य बड़ा घटक दल CPI-ML लिबरेशन भी है

इंडिया गठबंधन का एक अन्य बड़ा घटक दल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन भी है। कहा जा रहा है इस पार्टी को 20-25 सीटें दी जा रही हैं लेकिन इससे संतुष्ट नहीं है। पांच साल पहले भाकपा (माले) ने 19 में से 12 सीट जीती थी। इस बार बताया जा रहा है कि वह 40 सीट मांग रही है। इस गठबंधन में शामिल मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) कम से कम 40 सीटों पर चुनाव लड़ने पर अडिग है। साथ ही जीत मिलने पर मुकेश सहनी डिप्टी सीएम पद की भी मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : कांग्रेस पार्टी ने कहा- NDA का 20 साल विनाश काल…

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img