भारत अफगानिस्तान के साथ विश्वकप में आज अपना दूसरा मैच खेलेगा

रांची: भारत अफगानिस्तान के साथ विश्वकप में आज अपना दूसरा मैच खेलेगा। दोनों टीमों के प्लेइंग 11 में बदलाव की सम्भावन काफी कम है।

एक बार फिर भारतीय  टीम की पारी की शुरुवात रोहित शर्मा और ईशान किशन कर सकते है ,सुभमण गिल के बीमार होने के कारण विश्वकप में भारत के दुसरे मैच से भी वह बाहर हो चुके है।

यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा  भारत और अफगानिस्तान के बिच अबतक 3 मैच खेला गया है जिसमे से 2 मैच भारत के हक़ में रहा है वही तीसरा मैच  टाई  रहा है।

भारत बांग्लादेश के साथ विश्वकप में आज अपना दूसरा मैच खेलेगा

क्रिकेक्ट विशेषज्ञो की माने तो अफगानिस्तान का स्पिन गेंदबाजी उनका मजबूत पक्ष है वहीं भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है उम्मीद है कि मैच का परिणाम भारत के पक्ष में होगा।

Share with family and friends: