Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Jharkhand High Court News: पलामू की पूर्व DEO मीना कुमारी राय की बर्खास्तगी रद्द 

झारखंड हाईकोर्ट ने पलामू की पूर्व डीईओ मीना कुमारी राय की बर्खास्तगी रद्द करने के एकलपीठ के फैसले को बरकरार रखते हुए सरकार की अपील खारिज की।Jharkhand High Court News रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने पलामू की तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) मीना कुमारी राय की बर्खास्तगी से जुड़े मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उनकी बर्खास्तगी रद्द करने के एकलपीठ के आदेश को सही ठहराते हुए सरकार की अपील को खारिज कर दिया। यह फैसला जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने सुनाया। अदालत ने कहा कि काम में लापरवाही, प्रक्रियात्मक गलती या अधीनस्थ कर्मचारियों से सख्ती जैसे...

GST Scam Jharkhand: विक्की भालोटिया केस में High Court ने बढ़ाई रोक 

झारखंड हाईकोर्ट ने ₹800 करोड़ GST घोटाले में आरोपी विक्की भालोटिया की जब्त संपत्ति पर आदेश जारी करने पर लगी रोक को 6 नवंबर तक बढ़ा दिया है।GST Scam Jharkhand: रांची: झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को जमशेदपुर के चर्चित ₹800 करोड़ से अधिक के जीएसटी घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी कारोबारी विक्की भालोटिया उर्फ अमित अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई हुई। प्रार्थी की ओर से अदालत से आग्रह किया गया कि उनकी जब्त संपत्ति के अटैचमेंट पर एडजुकेटिंग अथॉरिटी (निर्णायक प्राधिकरण) द्वारा जारी होने वाले फाइनल आदेश पर रोक लगाई जाए। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर...

Chhath Puja 2025: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व

छठ पूजा 2025 की शुरुआत शनिवार से नहाय-खाय के साथ हुई। रांची में बाजारों में भीड़ उमड़ी, सब्जियों और पूजा सामग्री के दामों में आई भारी तेजी।Chhath Puja 2025 रांची: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा 2025 शनिवार से नहाय-खाय के साथ आरंभ हो गया। इस दिन व्रती शुद्धता, नियम और निष्ठा के साथ दिन की शुरुआत करते हुए स्नान कर घर को पवित्र बनाते हैं और प्रसाद स्वरूप कद्दू-भात का सेवन करते हैं। इसी के साथ छठ व्रत की पवित्र शुरुआत होती है, जो सूर्य उपासना और लोक संस्कृति का प्रतीक है। रविवार को व्रती पूरे दिन...

Indian सेना ने लिया रामायण के श्रीराम का सहारा, कहा ‘भय बिन होई न प्रीति’

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Indian

नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव मामले में एक बार फिर भारत के DGMO राजीव घई ने तीनों सेनाओं के DGMO के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय सेना की तरफ से कहा गया कि पहले आतंकवादी छुप कर वार करते थे जबकि हमने पहलगाम से पहले भी देखा कि आतंकवादियो ने तीर्थयात्रियों से भारी एक बस को निशाना बनाया और अब पहलगाम में पर्यटकों को। इसका मतलब है कि आतंकवादियों ने अपनी रणनीति बदली है तो दूसरी तरफ पहलगाम में ही आतंकवादियों के पाप का घडा भर गया था। Indian Indian Indian Indian Indian 

हमने पाकिस्तान में सिर्फ आतंकवादियों को निशाना बनाया था जिसे पाकिस्तान ने अपनी लड़ाई मान ली और हमारे ऊपर हमला किया। हमने पूरी ताकत से जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा। हमने पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह किया। पाकिस्तान ने हमारे ऊपर तुर्किश ड्रोन से हमला किया लेकिन हमारा एयर डिफेंस सिस्टम अभेद्य है जिसकी वजह से उनका एक भी ड्रोन या मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा सका। हमने पाकिस्तान के नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। Indian Indian Indian Indian Indian Indian Indian 

यह भी पढ़ें – तिरंगे में लिपटे बिहार के लाल मो. इम्तियाज का पार्थिव शरीर पहुंचा, पटना एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि…

हमारी जवाबी कार्रवाई में उनके 40 जवान और अफसर मारे गए जबकि 100 से अधिक आतंकवादियों को भी हमने ढेर कियापाकिस्तान ने चीनी मिसाइल से हमपर हमला किया हमने उसे भी मार गिराया, हमने उन्हें अपनी ताकत दिखा दी है। इस दौरान एयर मार्शल एसके भारती ने कहा कि पाकिस्तान ने हम पर तुर्की के ड्रोन से हमला किया लेकिन वे विफल रहे। हम किसी भी देश के ड्रोन या मिसाइल का जवाब देने के लिए सक्षम हैं।

हमने कुछ कहने की जरूरत नहीं, बल्कि हमने दिखा दिया है। वहीं नेवी के डीजीएमओ ने कहा कि हम कराची तक को अपने निशाने पर ले कर बैठे थे और हमें सिर्फ भारत सरकार के निर्देश का इंतजार था। हमें इशारा मिलते है हम कराची को तबाह करने के लिए तैयार बैठे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भी अपने सारे युद्धपोत सीमा के समीप खड़े किये थे लेकिन वे हमारा कुछ भी नुकसान नहीं कर पाते जबकि हम उन्हें तबाह कर देते।

यह भी पढ़ें – पांच महीने में चौथी बार बिहार के दौरे पर आएंगे राहुल गांधी…

पाकिस्तान की आर्मी ने हमें जवाब देने को मजबूर कर दिया और हमने पूरी ताकत से जवाबी कार्रवाई जिसमें पाकिस्तान को काफी क्षति हुई है। इस क्षति के लिए पाकिस्तानी सेना खुद जिम्मेदार है। इस दौरान उन्होंने कहा कि युद्ध अच्छी बात नहीं है और भगवान करे युद्ध न हो लेकिन अगर दुबारा युद्ध हुआ तो हम अपनी रणनीति के साथ पहले से तैयार हैं और पाकिस्तान को इस बार से अभी अधिक क्षति उठाना पड़ेगा। बता दें कि एयर मार्शल ने रामचरितमानस की चौपाई विनय न मानत जलधि जड़,गए तीन दिन बीत । बोले राम सकोप तब भयबिनु होय न प्रीत।। के माध्यम से पकिस्तान को बड़ा संदेश दिया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  India-Pakistan Ceasefire: ‘हमारे सभी सैन्य अड्डे और उपकरण एक्टिव, जरूरत पड़ने पर अगले मिशन के लिए तैयार’, बोले एयर मार्शल एके भारती

Related Posts

Ambulance में शराब सप्लाई! Delhi Police ने पकड़ा बड़ा Liquor Smuggling...

दिल्ली पुलिस ने एम्बुलेंस के रूप में तैयार मारुति ईको कार से शराब सप्लाई करने वाले आरोपी को पकड़ा। गुरुग्राम से दिल्ली तक चलता...

Jio Agentic AI Assistant: छोटे दुकानदारों का 24×7 डिजिटल सेल्समैन ,...

• जल्द ही 10 भारतीय भाषाओं में शुरू होगा • माइक्रो एंटरप्राइज को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा • सेल्समैन का काम भी करेगा जियो एजंटिक एआईJio Agentic...

Indian Army TES 55 Recruitment 2025: 10+2 पास युवाओं के लिए...

Indian Army TES 55 Recruitment 2025: 10+2 पास युवाओं के लिए शानदार मौका, 90 पदों पर भर्ती, आवेदन 14 अक्टूबर से 13 नवंबर तक...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel