Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

अमेरिकी चुनाव में भारतीय बेटी सबा हैदर का बजा डंका, रिकॉर्ड मतों से जीतीं

डिजीटल डेस्क : अमेरिकी चुनाव में भारतीय बेटी सबा हैदर का बजा डंका, रिकॉर्ड मतों से जीतीं। अमेरिका में हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए हुई लड़ा में डोनाल्ड ट्रंप की बंपर जीत के बीच भारत के लिए भी खुश होने को उसी चुनाव में कुछ अलग खबरें भी हैं। उन्हीं में से एक है- भारतीय बेटी सबा हैदर का वहां के इन चुनाव में रिकॉर्ड परचम।

मूल रूप से भारत की राजधानी के निकट यूपी के गाजियाबाद की निवासी सबा हैदर ने सात समुद्र पार अपने सियासी पकड़ का डंका बजा दिया है। अपने क्षेत्र के वोटरों का विश्वास जीतते हुए उन्होंने रिकॉर्ड मतों से अमेरिका में संपन्न हुए चुनाव में जीत हासिल की है।

डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनाव मैदान में थीं शिकागो निवासी सबा…

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वालीं सबा हैदर फिलहाल अमेरिका के शिकागो में रहती हैं। वहां उन्होंने ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का इलेक्शन जीता है। अमेरिका में हुए चुनाव में वह डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में थीं।

उन्होंने लगभग 9000 वोटों से जीत हासिल की है। यहां 9.30 लाख मतदाता हैं।  उनके कार्य क्षेत्र के अंदर नौ जिले और टाउन आएंगे। उन्होंने पूरे देश-दुनिया में अपने घरवालों का नाम, अपने देश का नाम और अपने वतन का नाम रोशन किया है।

अमेरिका में चुनाव में जनसंपर्क के दौरान सबा हैदर।
अमेरिका में चुनाव में जनसंपर्क के दौरान सबा हैदर।

गाजियाबाद में पली-बढ़ीं सबा के पति अजीम हैं बुलंदशहर के सादात के निवासी

अमेरिका चुनाव में भारतीय मूल की महिला के परचम फहराते ही सबा अचानक से सुर्खियों में हैं। डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की शुरू में चर्चा मीडिया में छाई रही लेकिन अचानक उनके बीच भारतीय मूल की सबा हैदर ने सुर्खियां बटोरीं तो भारत समेत तमाम देशों के भारतीयों ने सबा का पूरा ब्योरा खंगालना शुरू किया ।

सबा हैदर शिकागो के इलिनॉइस जिला में रहती हैं। उनका एक बेटा है जिसका नाम अजीम अली है और एक बेटी आइजह अली है।

उनके पति का नाम अली काजमी है, जो यूपी के बुलंदशहर के औरंगाबाद मोहल्ला सादात के रहने वाले हैं।

सबा के एक बड़े भाई अब्बास हैदर और छोटे भाई जीशान हैदर हैं जिनका दुबई में कारोबार है। बड़े भाई अब्बास का कारोबार गाजियाबाद में भी है।

अमेरिका में चुनाव में जनसंपर्क के दौरान सबा हैदर।
अमेरिका में चुनाव में जनसंपर्क के दौरान सबा हैदर।

अमेरिकी चुनाव में सुर्खियों में छाईं सबा हैदर का अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से रहा है खास कनेक्शन

अमेरिकी चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद तेजी से सुर्खियों में आईं भारतीय मूल की सबा हैदर अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहती थीं।

संजय नगर में उनके पिता उत्तर प्रदेश जल निगम में सीनियर इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं और इनकी वालिदा अपना एक स्कूल चलाती हैं।

खुद सबा हैदर ने गाजियाबाद से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। यहां, इंटर होली चाइल्ड स्कूल से सबा ने पढ़ाई की है। उसके बाद बीएससी आरसीसी गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई की। वहां पर बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट के तौर पर उत्तीर्ण होने के बाद उन्होंने एमएससी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वाइल्डलाइफ साइंसेज में भी गोल्ड मेडल हासिल किया।

फिर वर्ष 2007 में यह शादी होने के बाद अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं। उसके बाद यह वहां पर जाकर स्कूल बोर्ड की मेंबर बनीं।

अभी मौजूदा टर्म में योग टीचर ट्रेनर हैं और इनको शुरू से ही जज्बा था कम्युनिटी के लिए कुछ करने के लिए, समाज के लिए कुछ करने के लिए, लोगों के सोशल वेलफेयर और हेल्थ के लिए करने के लिए तो इस जज्बे की वजह से ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीता है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe