Indian Railway: अब जनरल टिकट के लिए नहीं करनी होगी मारामारी, रेलवे ने जारी की सैकड़ों ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railway: अब जनरल टिकट के लिए नहीं करनी होगी मारामारी- रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है.

अब रेलवे (Indian Railway) से यात्रा करने वाले लोगों को जनरल डिब्बों के लिए आरक्षित टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

रेलवे ने लंबी दूरी वाली सैकड़ों ट्रेनों के जनरल डिब्बों को अनारक्षित कोच (Unreserved Coach) बनाने का फैसला लिया है.

उत्तरी रेलवे (Northern Railway) ने ट्वीट कर उन ट्रेनों की एक लिस्ट जारी की है,

जिनमें जनरल डिब्बों (General Coach) को अनारक्षित किया गया है.

रेलवे ने फरवरी महीने के आखिर में ही जनरल डिब्बों में पुरानी व्यवस्था बहाल करने का फैसला लिया था.

रेलवे ने उस समय कहा था कि एडवांस रिजर्वेशन पीरियड खत्म होने के बाद ही

यात्री जनरल डिब्बों में जनरल टिकट से यात्रा कर पाएंगे.

बता दें कि कोरोना काल में यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए जनरल डिब्बों को भी आरक्षित बना दिया गया था. उसके बाद से ही यात्रियों को इन डिब्बों में यात्रा करने के लिए टिकट रिजर्वेशन (Ticket Reservation) करवाना पड़ता था.

नहीं कराना पड़ेगा रिजर्वेशन

उत्तरी रेलवे ने जिन ट्रेनों के जनरल डिब्बों को अनारक्षित करने का फैसला लिया है, उनमें अब यात्री तय तारीख से जनरल टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे. यात्री महामारी से पहली की व्यवस्था की तरह ही अब द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने के लिए स्टेशन पर जाकर जनरल टिकट (General Rail Ticket) खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं कि उत्तरी रेलवे द्वारा जारी की गई लिस्ट में कौन-कौनसी ट्रेनें हैं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + sixteen =