साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, तीनों फाॅर्मेट में होंगे अलग-अलग कप्तान

रांचीः साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।  साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी-20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। आज भारत के तीनों फाॅर्मेट के लिए टीम का ऐलान हुआ है।

इस बार टीम कुछ बदली-बदली से लगेगी। इस बार भारतीय टीम में तीनों फाॅर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाए गए हैं। टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है वहीं वनडे के लिए के एल राहुल को कमान सौंपी गई है वहीं टी-20 के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है।

22Scope News

इस दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बोर्ड से अनुरोध किया है कि वे सिर्फ टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। वनडे तथा टी-20 टीम से उन्हें आराम दिया जाए।

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविचंद्रन आश्विन, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

वनडे टीम- केएल राहुल(कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, रिंकु सिंह, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॅाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

टी-20 टीम- सूर्यकुमार यादव(कप्तान), रविंद्र जडेजा(उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,
ऋतुराज गायकवाड़, रिंकु सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन(विकेटकीपर), जितेश शर्मा(विकेटकीपर),
वॅाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोईदीपक चाहर, मो. सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा,

Share with family and friends: