एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन्हें मिली कप्तानी, जानिए किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह

Desk. एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की। टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

इन्हें मिली जगह

एशिया कप के लिए भारतीय टीम में सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह को जगह मिली है।

बल्लेबाजी यूनिट

जानकारी के अनुसार, एशिया कप में भारत के लिए अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं। विकेटकीपर विकल्प के रूप में संजू सैमसन के साथ जितेश शर्मा बैकअप के रूप में टीम में हो सकते हैं।

गेंदबाजी यूनिट

तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी मौका मिलने की संभावना है। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल रह सकते हैं।

ऑलराउंडर्स पर फोकस

टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर्स को अहम मानते हैं। ऐसे में टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे (बैटिंग ऑलराउंडर) और अक्षर पटेल (स्पिन ऑलराउंडर) को शामिल किया जा सकता है।

टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से हो रही है। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर 2025 को होगा। यह मैच अबू धाबी और दुबई (UAE) में होने की संभावना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ग्रुप-A में है। लीग मैच में भारत का मुकाबाल पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ होगा।

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img