Saharsa- बिहार सरकार के मंत्री डॉ आलोक रंजन ने मत्स्यगंधा स्थित वैदेही कला संग्रहालय का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि यह खुशी की बात है कि बटोही द्वारा परिकल्पित और ओम प्रकाश भारती के नेतृत्व में भारत में पहला वैदेही कला संग्रहालय का उद्घाटन जा रहा है. जबकि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्विद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र के कुलपति ने कहा कि सम्पूर्ण भारत तो राममय है, लेकिन मिथिला की धरती सीता की धरती है. भारत रामराज्य होगा, लेकिन सीता के बगैर राम अधूरा हैं.
वैदेही कला संग्रहालय की परिकल्पना को साकार करने वाले ओम प्रकाश भारती ने बताया कि मिथिला ही नहीं सम्पूर्ण भारत में छठियारी से कटिहारी तक में राम शब्द के बगैर हर कार्य अधूरा है. पद्मश्री निरंजन गोस्वामी ने बताया कि वैदेही कला संग्रहालय केंद्र खुलने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
रिपोर्ट- राजीब झा
जेपी गंगा पथ के उद्धाटन पर भावविभोर दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार