ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत, झारखंड के सुजीत मुंडा का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन

सुनील रमेश ने जड़ा शतक तो अजय रेड्डी ने खेली कप्तानी पारी

बेंगलुरु : सुजीत मुंडा- झारखंड के सुजीत मुंडा के ऑलराउंड प्रदर्शन और

कप्तान अजय रेड्डी और सुनील रमेश की जबरदस्त पारी की बदौलत

भारत तीसरे ब्लाइंड T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है.

सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 207 रनों से पराजित किया.

सुजीत मुंडा: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 207 रनों से हराया

तीसरे ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत का पहला विकेट सिर्फ 3 रन पर गिर गया. लेकिन इसके बाद क्रीज पर उतरे झारखंड के लाल सुजीत मुंडा ने दो बेशकीमती साझेदारियां की. मुंडा ने पहले ए रवि के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी निभाई और रवि के आउट होने के बाद सुजीत और सुनील रमेश ने मिलकर 21 रन जोड़े.

22Scope News

सुजीत मुंडा: सुजीत मुंडा ने बनाए 14 रन

इस दौरान सुजीत मुंडा ने तेजी से रन बनाए. 5 ओवरों में ही भारत में 71 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. तीसरे विकेट के रूप में सुजीत मुंडा आउट हुए. उन्होंने 9 गेंदों पर 14 रनों की उपयोगी पारी खेली. इसके बाद सुनील रमेश और अजय रेड्डी ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. रमेश ने शानदार शतक लगाया और 110 रन बनाए. अजय रेड्डी ने 81 रनों की कप्तानी पारी खेली.

22Scope News

भारत ने 6 विकेट पर बनाए 337 रन

निर्धारित 20 ओवरों में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. जीत के लिए 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. दक्षिण अफ्रीका के लिए बी मिडला ने एकल प्रयास किया. उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 33 रन बनाए. उनका विकेट सुजित मुंडा को मिला.

दक्षिण अफ्रीका की पारी 130 रनों पर सिमटी. भारत ने मुकाबला 207 रनों के विशाल अंतर से जीता. इसी के साथ भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है.

सुजीत मुंडा : राउंड रॉबिन में 5 मैचों में भारत ने जीते चार मैच

इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. राउंड रॉबिन लीग मैचों में भारत ने अपने 5 मैचों में चार में जीत हासिल की. जबकि एक मैच बारिश से धुल गया था. गुरुवार को सेमीफाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ और उसमें भारत ने शानदार जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. बांग्लादेश ने दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को 64 रनों से पराजित किया.

Share with family and friends: