रांची: बेंगलुरु, वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लीग स्टेज में आखिरी मैच नीदरलैंड से रविवार को खेलेगी. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. भारतीय टीम अब तक अजेय रही है. वह मैच को जीत कर सेमीफाइनल की शानदार तैयारी करना चाहेगी.
भारत-न्यूजीलैंड मे सेमीफाइनल की जंग
नयी दिल्ली. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को वनडे विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत व न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा.
इंग्लैंड से हार कर पाकिस्तान की टीम विश्व कप से बाहर हो गयी है. विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल इडेन गार्डेस में 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा. भारतीय टीम लगातार आठ मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची है.
लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को भारत हरा चुका है. इसे देखते हुए भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. भारतीय टीम 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने को तैयार है.