रायपुर : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दिसंबर यानी शुक्रवार को पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। यह मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर भारतीय टीम आज का मैच जीतता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीती तो सीरीज बराबर करेगी। सीरीज का आखिरी मैच तीन दिसंबर को खेला जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार मध्यक्रम के बल्लेबाज और विश्व कप में खेलने वाले श्रेयस अय्यर कल का मैच खेल सकते हैं।