न्यूज पटना डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन टी20 मैच की सीरीज खेल चुकी है। अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दूसरा वनडे आज गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका से पहला एकदिवसीय में आठ विकेट से जीता था।
