न्यूज पटना डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन टी20 मैच की सीरीज खेल चुकी है। अब तीन वनडे की बारी है। पहला वनडे 17 दिसंबर यानी रविवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। भारतीय टीम की अगुवाई विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल करेंगे। बता दें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 की सीरीज 1-1 की बराबरी पर रहा है।
