साइबर क्राइम को लेकर नए-नए आयामो को लेकर जानकारी दी गई

कमल कुमार

रांची: भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से Cryptocurrency Frauds and Investment Scam पर दो दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है।

डोरंडा के जैप 1 के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने उद्घाटन किया। इस ट्रेनिंग को लेकर डीजीपी ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम है। इसमें साइबर क्राइम के नए-नए आयामो को लेकर जानकारी दी जा रही है।

लॉक चेंज, डार्क वेब जैसे साइबर फ्रॉड को लेकर अलग-अलग टेक्निकल सेशन है।जिसमे पदाधिकारियों और दूसरे राज्यों से आए पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी जा रही है।

इसमें बाहर से आए ट्रेनर टेक्निकल जानकारी दे रहे है। वहीं प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि तैयारी चल रही है।

उसमें कोई परेशानी की बात नहीं है। इस ट्रेनिंग सेशन कार्यक्रम में डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता, एडीजी संजय आनंद लाटकर, आईजी एवी होमकर सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भी शामिल हुए।

Share with family and friends: