बेगूसराय के सेक्स वर्करों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल

बेगूसरायः बेगूसराय के सेक्स वर्करों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल- बेगूसराय के रेड लाइट एरिया में रहने वाली महिलाओं को मुख्य धारा से जोडा.
साथ ही रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकारी स्तर से पहल तेज कर दी गई है.
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बखरी नदैल के रेडलाइट एरिया में खादी ग्रामोद्योग पटना के सहयोग से नागरिक कल्याण संस्थान ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया.
कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना की जानकारी दी गई.
इस मौके पर अपर जिला सत्र न्यायधीश अनवर शमीम ने कहा कि शिक्षा के साथ हर मौलिक अधिकार को प्राप्त करना उनका भी अधिकार है.
जीवन के सोच को बदलने का बेहतरीन मौका है. आप भी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे़.
संजय गौतम ने देह व्यापार छोड़ने की दिलाई प्रतिज्ञा
नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव संजय गौतम ने कहा कि देहव्यापार को छोड़ने की प्रतिज्ञा लें.
आपका भी परिवार सम्मान के साथ जिए इसलिए स्वरोजगार को अपनाएं.
नदैल में पचास परिवार की महिलाएं और सैकडो़ बच्चों का भविष्य इस दलदल में है जिससे निकलने की जरुरत है.
बिहार के विभिन्न जिलों में पच्चीस सौ महिला और छः हजार बच्चों का भविष्य सकारात्मक दिशा में लाया जाएगा.
सेक्स वर्करों को रोजगार के लिए मिलेगी राशि
सेक्स वर्कर को स्वरोजगार. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से एक लाख से
पच्चीस लाख तक का लोन दिलाएगें. जिसमें पैंतीस प्रतिशत तक सब्सीडी भी मिलेगी.
रेड लाइट एरिया की महिलाओं और बच्चों को स्वरोजगार और शिक्षा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
इस कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को बखरी के रेड लाइट एरिया में की गई. इस कार्यशाला में दर्जनों महिलाएं ने हिस्सा लिया था.
अजय मारु ने यूक्रेन से लौटे छात्रों को वापस लाने पर सरकार से क्या कहा!
Highlights