पाकुड़ः जिले में डैम में नहाने के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है। मौत के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई है। यह घटना हिरणपुर थाना क्षेत्र के बेलडीहा डैम में घटी है जहां नहाने के दौरान एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है।
परिवार में मचा कोहराम
सबसे दुखद बात यह है कि अभी तक बच्चे का शव बरामद नहीं किया जा सका है। स्थानीय गोताखोरों के द्वारा शव की खोजबीन की जा रही है पर अभी तक शव नहीं मिला है। फिलहाल खोजबीन जारी है।
ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित मांगूर मछली की तस्करी, पिकअप वैन जप्त
घटना का पता चलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।