जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा निवेदन समिति की बैठक जमशेदपुर के परिसदन में सम्पन्न हुई. समिति के अध्यक्ष उमा शंकर सिंह अकेला, विधायिका पूर्णिमा सिंह, विधायक रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी समेत जिले के तमाम आला अधिकारी उपस्थित रहे.
राज्य के विधायकों के द्वारा विधानसभा वार उठाये गए समस्याओं के समाधान के लिए ये समिति कार्य करती है और फिलहाल समिति का जिलावार दौरा चल रहा है. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के विधायक द्वारा उठाये गए समस्या के निदान और जमीनी स्तर की रिपोर्ट तैयार करने के लिए समिति के सदस्य शुक्रवार को जमशेदपुर पहुँचे जहां पेयजल, सड़क निर्माण, मत्स्य एवं पशु पालन जैसे तमाम विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई.
विधायकों के द्वारा उठाये गए समस्याओं पर जिले के उपायुक्त से चर्चा की गई और उसके निराकरण के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए, वहीं विभागों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई और तय समय सीमा के भीतर कार्यों को पूरा करने के निर्देश भी दिए गए.
रिपोर्ट : लाला ज़बीन
मंत्री जीवेश मिश्रा ने सरकार के खिलाफ विधानसभा में खोला मोर्चा, कहा- …छोड़ दूंगा पद