सुगौली-हाजीपुर रेल लाईन का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश

 रेलवे संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दल पहुंचा मोतिहारी

मोतिहारी : सांसद और रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में रेलवे संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दल मोतिहारी पहुंचा। जिला के पिपराकोठी स्थित आईसीएआर के सभागार में स्टैंडिंग कमिटी में शामिल सांसदो को सम्मानित किया गया। संसदीय दल ने रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में संसदीय दल ने सुगौली-हाजीपुर रेललाईन निर्माण में हो रही देरी के कारणों की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही सुगौली-हाजीपुर रेल लाईन का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश रेलवे के अधिकारियों को दिया। ठक में बापूधाम रेलवे स्टेशन के विकास और सौंदर्यीकरण का ब्लूप्रिंट तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है।

रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से संसदीय स्थायी समिति का अध्ययन दल देश के कई जगहों का दौरा करते हुए मोतिहारी पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पिपराकोठी में रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। इस बैठक में महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों के विकास पर चर्चा हुई और उन स्थलों को रेल रुट से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया।

दरअसल, रेलवे संसदीय स्थायी समिति का 12 सदस्यीय दल मंगलवार को मोतिहारी पहुंचा। मोतिहारी में महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों को रेल लाईन से जोड़ने को लेकर रेलवे के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में बापूधाम मोतिहारी से चकिया के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशन और हॉल्ट के विकास व सौंदर्यीकरण पर चर्चा हुई । साथ ही केसरिया को रेल लाईन से जोड़ने का काम वर्ष 2024 तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया। रेलवे संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दल में सभी राजनीतिक पार्टियों के राज्य सभा और लोकसभा के सांसद हैं।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 1 =