रांची: बालू घाटों के टैंडर को लेकर सभी समस्याओं को दूर कर लिया गया है । खान विभाग ने राज्य के सभी 24 जिलों में बालू घाटों के लिए दो दिसंबर तक किसी भी हाल में टेंडर जारी करने का निर्देश दिया है। आदेश जारी होने के बाद अब तक गोड्डा, चाईबासा, रामगढ़, हजारीबाग जिलों मे टैंडर निकाला भी चा चुका है।
रांची के 19 बालू घाटों के लिए अगले कुछ दिनों में टैंडर जारी होने की संभावना है। इस से पहले खान विभाग के जेएमसएमडीसी द्वारा बालू घाटों से बालू निकालने की दर 83 रूपय प्रति घन मीटर एमक्यू रखा गया था।
गौरतलब है कि पूर्व खान विभाग के जेएसएमडीसी द्वारा बालू घाटों से बालू निकालने की दर 83 रुपये प्रति घन मीटर एमक्यू) रखा गया था. इस आधार पर जिलों में चयनित माइंस डेवलपर ऑपरेटर के बीच फायनेंशियल टेंडर निकाला गया, पर टेंडर में चयनित एमडीओ सरकार द्वारा निर्धारित दर से काफी कम दर यानी 10 रुपये प्रति घन मीटर से लेकर 20 रुपये प्रति घनमीटर की दर कोट कर रही थी।
जिसके कारण टेंडर फाइनल नहीं हो सका था. विभाग ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए सभी जिलों में टेंडर पर रोक लगा दी थी।