बीमा लेना होगा अब और सस्ता, खरीददारों की होगी बल्ले-बल्ले
न्यूज डेस्क : इश्योंरेंस लेना जल्द सस्ता हो सकता है। मोदी सरकार के जीएसटी रिफार्म के असर से जहां बीमा सस्ता हुआ है। वहीं अब IRDA ने बीमा कंपनियों को और कटौती का निर्देश दिया है। जिससे आम आदमी को मिलने वाला बीमा अब और सस्ता हो जाएगा। गौरतलब हो कि जीएसटी रिफार्म के तहत की गई कटौती से जहां स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाला 18 फीसदी जीएसटी और जीवन बीमा पर लगने वाला 4.5 फीसदी जीएसटी को खत्म कर दा गया है।
इरडा ने कटौती का दिया निर्देश, घटेगी लागत बढ़ेगी पारदर्शिता
इंश्योंरेंस लेना जल्द ही अब और सस्ता होगा। जी हां, बीमा नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों को ऊंचे कमीशन और डिस्ट्रीब्यूशन खर्च घटाने को कहा है। जिसका लाभ बीमा खरीदने वालों को मिलेगा। इरडा ने हाल में ही बीमा कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक आयोजित की थी। जिसमें साफ कहा गया कि कमीशन कम करना होगा। इरडा ने कंपनियों से कहा की म्यूचुअल फंड्स के टोटल एक्सपेंस रेश्यों (TER) की सीमा कम करे।
ग्राहकों को होगा सीधा फायदा
इसका मकसद बीमा पालिसी की लागत घटना और पारदर्शिता बढ़ाना है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। टीईआर एक सालाना शुल्क है जो फंड हाउस इसे निवेश स्कीम के मैनेजमेंट और प्रशासनिक खर्च और अन्य खर्चे को कवर करने के लिए निवेशक की निवेश राशि से कटौती करती है। जिसका असर निवेशकों के रिटर्न पर पड़ता है। सेबी द्वारा इस खर्च को पहले की कम कर दिया गया है जिसकी सीमा 1.05 फीसदी से 2.25 फीसदी तक है।
ये भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप की इंट्री के साइड इफेक्ट ! क्या भष्मासुर होंगे साबित ?
Highlights