पटना : संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल पटना ने सफलतापूर्वक ‘द लीप 2025’ के अपने दूसरे संस्करण एक इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका विषय स्पोर्ट्स था। यह एक रोमांचक मंच था जो ज्ञान, टीमवर्क और खेल भावना को बढ़ावा देने का उद्देश्य से शहर के प्रमुख विद्यालयों के विद्यार्थियों को एक साथ लाया। स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता का संचालन भारत के प्रमुख प्रोफेशनल क्विजमास्टर्स में से एक ज्ञान स्पेस के कुणाल मंडल द्वारा किया गया। उनकी ऊर्जा और विशेषज्ञता ने द लीप को विशेष चमक प्रदान की। उनके रोचक अंदाज, गहन ज्ञान और निष्पक्ष निर्णयन ने प्रतिभागियों को पूरे समय रोमांचित रखा, जिससे यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया।

संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल – कुलपति शिशिर सिन्हा ने विद्यार्थियों का बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति शिशिर सिन्हा ने विद्यार्थियों के उत्साह और खेल ज्ञान की सराहना करते हुए उन्हें मैदान के भीतर और बाहर दोनों जगह उत्कृष्टता की ओर से प्रयासरत रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल हमें टीमवर्क, धैर्य और सम्मान जैसे जीवन के मूल्यवान सबक सिखाते हैं। विशिष्ट अतिथि में बिहार-झारखंड के एनसीसी निदेशालय निदेशक कर्नल प्रदीप राज ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल साक्षरता को बढ़ावा देने का उत्कृष्ट प्रयास है। उन्होंने कहा कि खेल की सच्ची भावना भागीदारी, एकता और निष्पक्ष खेल में निहित है।

कार्यक्रम की शोभा संत कैरेंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डीपी गॉल्स्टन ने बढ़ायी
कार्यक्रम की शोभा संत कैरेंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डीपी गॉल्स्टन ने बढ़ायी। अपने संदेश में उन्होंने प्रतिभागियों को स्वयं पर विश्वास रखने, हर अवसर को भुनाने और आत्मविश्ववास के साथ कहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सचिव एलबी गॉल्स्टन, संयुक्त निदेशक एडवर्ड गॉल्स्टन, शैक्षणिक निदेशक शैरन गॉल्स्टन और सुपरवाइजर शेफाली श्रीवास्तव संत कैरेंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स की उपस्थिति ने कार्यक्रम में प्रेरणा और गरिमा का संचार किया। प्रतियोगिता में शहर के 22 प्रमुख विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिससे विद्यार्थियों के खेल ज्ञान और टीम भावना का अद्भूत प्रदर्शन देखने को मिला। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास के साथ-साथ एकता, अनुशासन और खेल भावना को भी प्रोत्साहित करना था।

यह भी पढ़े : संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल में Teachers कॉन्क्लेव के-कॉन्फ्लुएंस 2025 आयोजित
Highlights




































