
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा करने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को नाजायज करार दिया है। उन्हें मंगलवार को हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया था। इमरान की गिरफ्तारी के बाद से पूरे पाकिस्तान में अराजकता का माहौल था और बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी।आज सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक घंटे के अंदर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। बाद में उन्हें रिहा करने का आदेश दिया गया।