मुजफ्फरपुर– पुलिस को मधुबनी जिले के झंझारपुर से अंतरराज्यीय स्प्रिट कारोबारी कमलेश राय को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
बताया जा रहा है कि कमलेश राय का संपर्क कई अन्य राज्यों के स्प्रिट माफिया से है. कमलेश राय ने मुजफ्फरपुर ही नहीं उत्तर बिहार के कई जिलों में स्प्रिट कारोबार का एक सिंडिकेट बना रखा था. इसी स्प्रिट से मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में अवैध शराब का निर्माण किया जाता था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थी.
इसके पहले पुलिस की विशेष टीम ने औराई, कटरा, मीनापुर और हथौड़ी थाना क्षेत्र में 35 शराब और स्प्रिट कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी.
JJMP के सात उग्रवादियों को गिरफ्तार कर पांकी पुलिस ने भेजा जेल