Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

ईडी के अधिकारियों पर हमले की साजिश रचने और गवाहों को धमकाने मामले में तेज हुई जांच

रांचीः बिरसा मुंडा जेल से ईडी के अधिकारियों पर हमले की साजिश रचने और गवाहों को धमकाने के मामले मे ईडी की जांच तेज हो गई है। इसके तहत बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर नसीम से पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले इस मामले में जेल के क्लर्क दानिश से भी पूछताछ हुई थी। वहीं ईडी के जोनल ऑफिस में जेलर से पूछताछ जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को लेकर पूछताछ की जा रही है।

ईडी को मिले थे इनपुट

बता दें कि ईडी को इनपुट्स मिले थे कि जेल में जमीन घोटाले,अवैध खनन मामले में बंद आरोपियों के द्वारा ईडी के पदाधिकारी को किसी केस में फंसने की साजिश रची जा रही है। इसके बाद ईडी ने जेल में छापेमारी भी की थी।

जिसमें ईडी ने सबूतों को नष्ट करने की साजिश रचने और ईडी के गवाहों और अधिकारियों को धमकाने, नुकसान पहुंचाने को लेकर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक,जेलर और क्लर्क को समन जारी किया था।

ईडी ने क्लर्क दानिश से 7 नवंबर,जेलर नसीम को 8 नवंबर और हामिद अख्तर को 9 नवंबर को समन देकर बुलाया था। अब तीनों से पूछताछ के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा कि पूरा मामला क्या है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe