IPL 2024 LSG vs DC: लखनऊ ने दिल्ली को दिया 168 रनों का लक्ष्य

IPL 2024 LSG vs DC

IPL 2024 LSG vs DC: आज आईपीएल में लखनऊ और दिल्ली के बीच मुकाबला हो रहा है। यह मैच इकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ में खेला जा रहा है। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 167 रन बनाया है और दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है।

IPL 2024 LSG vs DC:

लखनऊ की ओर से कप्तान के एल राहुल ने 22 गेंदों में 39 रन बनाये और आयुष बडोनी ने 35 गेंदों में 55 रन बनाये। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये। लखनऊ के मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं। जल्दी-जल्दी विकेट गिर जाने की वजह से लखनऊ की टीम 167 रन ही बना सकी।

बता दें कि, इस साल आईपीएल की अंक तालिका में अभी तक लखनऊ छह प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। इस टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं और इनमें तीन में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली दो प्वाइंट्स के साथ दसवें स्थान पर है। इस टीम ने अभी तक पांच मैच खेले हैं और चार में हार का सामना करना पड़ा है।

Share with family and friends: