IPL 2024 PBKS vs SRH: पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

IPL 2024 PBKS vs SRH

IPL 2024 PBKS vs SRH: आज आईपीएल में पंजाब और हैदराबाद के बीच मुकाबला हो रहा है। यह मैच महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

IPL 2024 PBKS vs SRH:

बता दें कि, इस साल आईपीएल की अंक तालिका में अभी तक पंजाब चार प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर है। इस टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं और इनमें दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कोलकाता चार प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। इस टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं और दो में हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें कि, इस अंक तालिका में पहले स्थान पर आठ प्वाइंट्स के साथ राजस्थान है। इस टीम ने अभी तक चार मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरे स्थान पर कोलकाता है। इसने भी अभी तक तीन मैचे खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। अंक तालिका में सबसे नीचले स्थान पर दिल्ली है। इसने चार मैच खेले हैं और मात्र एक में जीत दर्ज की है।

Share with family and friends: