Desk. IPL 2024 का पहला मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने 20 अवरों में छह विकेट खोकर 174 रन बनाये।
IPL 2024 का पहला मैच
वहीं आरसीबी के लक्ष्य का पिछा करते हुए सीएसके ने बिना कोई विकेट खोए सात ओवरों में दो विकेट खोकर 71 रन बना लिये हैं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रचिन रवींद्र ने 37 रन बनकर पवेलियन लौट चुके हैं। अजिंक्य रहाणे 18 रन बनकार और डेरिल मिचेल शून्य पर खेल रहे हैं।
आरसीबी की ओर से अनुज रावत 48, दिनेश कार्तिक 38 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के 35 रनों के अलावा और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये। वहीं सीएसके की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने चार विकेट चटकाये।
CSK की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की 11 सदस्यीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे शामिल हैं।
RCB की टीम
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की 11 सदस्यीय टीम में फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।