अहमदाबाद : गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़ा और खूबसूरत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां फाइनल मुकाबला कल यानी तीन जून दिन मंगलवार को खेला जाएगा। कल यानी एक जून को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर-2 का मुकाबला खेला गया था। जिसमें पंजाब किंग्स ने मुंबई को पांच विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में प्रवेश किया था। बता दें कि क्वालीफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई थी।
मैच में बारिश ने डाली खलल, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने बनाए 203 रन
आपको बता दें कि कल अहमदाबाद में भारी बारिश के चलते खेल समय से शुरू न होकर रात करीब 10 बजे के आसपास शुरू हुआ। मैच में टॉस तो पहले ही हो चुका था जिसमें पंजाब किंग्स ने बाजी मारी थी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुंबई की तरफ से पारी की शुरुआत पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (8) और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (38 रन, 24 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) ने की लेकिन टीम को पहला झटका 19 के स्कोर पर मिला। इसके बाद युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (44 रन, 29 गेंद, दो चौके, दो छक्के) ने पारी को संभाला। फिर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (44 रन, 26 गेंद, चार चौके, तीन छक्के), कप्तान हार्दिक पांड्या (15) और तेज तरार खिलाड़ी नमन धीर (37 रन, 18 गेंद, सात चौके) ने पारी को संभालते हुए टीम को 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 203 रन तक पहुंचाया।

यह भी देखें :
कप्तान श्रेयस ने खेली धामकेदार पारी, टीम को फाइनल में पहुंचाया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रियांश आर्य (20) और प्रभसिमरन सिंह (6) ने पारी की शुरुआत की। टीम को पहला झटका 13 के स्कोर पर लगा। इसके बाद जोश इंगलिस (38 रन, 21 गेंद, पांच चौके, दो छक्के), कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 87 रन, 41 गेंद, पांच चौके, आठ छक्के) और नेहल वढेरा (48 रन, 29 गेंद, चार चौके, दो छक्के) ने शानदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचने का स्वाद चखाया। टीम ने 19 ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए और फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब फाइनल मुकाबला तीन जून को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा जिसके सामने बेंगलुरू की टीम होगी।

यह भी पढ़े : IPL-2025 : अभी तक का पहला सुपर ओवर हुआ मैच, दिल्ली ने मारी बाजी
Highlights