हजारीबाग: कांग्रेस ऑफिस रोड स्थित रुक्मणी भवन पुस्तकालय में डीसी नैंसी सहाय की पहल पर IPS की पाठशाला लगाई गई. हजारीबाग में पदस्थापित सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कुमार शिवाशीष ने छात्रों को कामयाबी के टिप्स दिए. छात्रों ने आईपीएस से जमकर सवाल किए, तो कुमार शिवाशीष ने कैसे यूपीएससी और जेपीएससी परीक्षा में सफल हो, इसका मूल मंत्र दिया.
एएसपी ने छात्रों से कहा कि एनसीईआरटी किताबें पढ़ने की आदत बनाएं. नौवीं से 12 वीं कक्षा के सोशल साइंस की पुस्तक को अगर अच्छी तरह से पढ़ी जाए, तो वह किसी भी पीसीएस परीक्षा में मददगार साबित होता है. इसके अलावा अखबार पढ़ने की आदत हर एक छात्रों को बनाना चाहिए. अखबार पढ़ने से करंट अफेयर्स की जानकारी मिलती है और इंटरव्यू के दौरान सहायता भी मिलती है.
एएसपी ने कहा कि कम से कम पढ़ें, लेकिन उस पर अधिक ध्यान दें. अर्थात छात्र जो भी पढ़ कर रहे हैं, उस पर अधिक से अधिक फोकस करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि तैयारी के समय वह भी लाइब्रेरी में भी पढ़ा करते थे. वहां बेसिक बुक के साथ-साथ करंट अफेयर्स पर विशेष जोर दिया जाता था.
उन्होंने कहा कि खूब प्रैक्टिस करें. खास कर परीक्षा के एक माह के पहले रिवीजन वर्क पर ध्यान दें. जो विषय कमजोर है, उसे अवश्य पढ़ें. कोशिश होनी चाहिए की 15 दिनों के अंदर पूरे सिलेबस का रिवीजन हो जाए. यह तभी होगा, जब पहले की पढ़ाई अच्छी हुई हो.
रिपोर्टः शशांक शेखर