Irfan Ansari controversial statement : Ranchi : कांग्रेस नेता इरफान अंसीरी के सीता सोरेन पर दिये गए विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इरफान के बयान के बाद झारखंड की राजनीति में बवाल आ गया है। मामले पर अब केंद्रीय मंत्री और झारखंड चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार के मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान इरफान अंसारी को शर्म आनी चाहिए। स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी, शिबू सोरेन की बहू और हेमंत सोरेन की भाभी पर ओछी टिप्पणी करने वाले को मंत्रीमंडल से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।
Irfan Ansari controversial statement : जामताड़ा सीट से हार के कगार पर हैं इरफान अंसारी-बाबूलाल मरांडी
बता दें कि इरफान अंसारी सीता सोरेन को रिजेक्टेड माल बताया था जिसके बाद से झारखंड की सियासत गर्म हो गई है। मामले में बाबूलाल मरांडी का भी बड़ा बयान सामने आया है। जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी हार के कगार पर हैं, इसलिए उनके अंदर से बौखलाहट सामने आ रही है। उनके अंदर की छटपटाहट दिखने लगी है। जो व्यक्ति हार के कगार पर होगा वह अनर्गल बयान देगा।
वहीं आगे उन्होंने रविंद्र राय को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं, चुनाव कार्य में बिजी हूं और खुद भी चुनाव लड़ रहा हूं। ऐसे में पूर्व सांसद रविंद्र राय को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
रांची से सौरव सिंह की रिपोर्ट—
Highlights