बोकारो : जैनामोड़ में कांग्रेस नेता सह विधायक इरफान अंसारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें विधायक इरफान अंसारी बाल- बाल बच गये. बता दें कि विधायक की गाड़ी में एक डंपर ने टक्कर मार दी. जिसे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. जब डंपर ने टक्कर मारी उस समय गाड़ी में विधायक इरफान अंसारी और उनके सहयोगी प्रतीक सिन्हा बैठे हुए थे. जो बाल-बाल बच गये है. घटना शुक्रवार की देर रात की है. जहां विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर ने अपना नियंत्रण खो दिया और विधायक की गाड़ी में टक्कर मार दी. जिसके बाद डंपर डिवाइडर पर चढ़ते हुए खेत मे जा गिरा. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को बाहर निकलवाया. और आगे की जांच में जुट गयी. पुलिस ने टक्कर मारने वाले डंपर को जब्त कर लिया है.
रिपोर्ट : चुमन कुमार