धनबाद : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वें जयन्ती के उपलक्ष्य में धनबाद के जिला परिषद स्थित पटेल चौक पर उनकी प्रतिमा का अनावरण राज्यसभा सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के द्वारा किया गया.
इस दौरान सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, भाजपा नेत्री रागिणी सिंह, मुकेश पाण्डे, पटेल चौक समिति के अध्यक्ष राजू कुमार के अलावे तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मौके पर उपस्थित राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सम्पूर्ण राष्ट्र को एकत्रित कर विश्व में भारत की एकता का संदेश देने वाले भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज जयंती है. ऐसे महान पुरुष के लक्ष्य कदम पर चलने की आज के युवाओं की जरूरत है. बता दें कि पटेल चौक समिति के द्वारा हर साल सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती इस चौक पर मनाई जाती है. हालांकि इस साल प्रतिमा का भी अनावरण किया गया.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल