Ranchi : क्या JMM में सब कुछ ठीक चल रहा है ? कहीं JMM में फूट तो नहीं पड़ गई है ? आखिर JMM को किसकी नजर लग गई ? ये तमाम सवाल फिलहाल राज्य के हर शख्स की जुबान पर है। कल देर रात पूर्व सीएम चंपई सोरेन का भावुक पोस्ट इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि जेएमएम में क्या सब ठीक है। चंपाई सोरेन के पोस्ट के बाद पूरा अंदाजा जताया जा रहा है कि अब वो बीजेपी कभी भी ज्वाइन कर सकते हैं। चंपाई के एक पोस्ट ने पूरे जेएमएम की पोल खोलकर रख दी। पार्टी के अंतर्कलह का भेद अब सबके सामने खुल चुका है।
JMM : चंपई ने कहा था कहीं नहीं जा रहे फिर किया भावुक पोस्ट
कल रात को चंपई सोरेन के पोस्ट से 3 दिन पहले से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों का बाजार गर्म हो चुका था। इन सबके बीच चंपई सोरेन ने खुद मीडिया में कहा था कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं, जहां हैं वहीं रहेंगे। पर उनके जेएमएम से दूर होने के अंदेशा एक दिन पहले से ही साफ नजर आ रहा था जब उन्होंने पहले अपने पैतृक घर, इलाके, बाजार और फिर ट्वीटर अकाउंट से जेएमएम का नाम और झंडा दोनों हटाया।
ये भी पढ़ें- Breaking : चंपई सोरेन ने जेएमएम की गंदी राजनीति को एक्सपोज किया-बीजेपी
इसके बाद फिर वे कोलकाता के रास्ते सीधे दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली में भी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया था कि वे बीजेपी में जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वे अपनी बेटी से मिलने के लिए दिल्ली आए हैं, पर देर रात होते ही सब कुछ साफ हो गया कि वे दिल्ली में क्यों है। उनका ये पोस्ट इस ओर भी इशारा करता है कि क्या जेएमएम में फूट पड़ चुकी है।
जेएमएम के 6 और विधायक के भी पार्टी छोड़ने की है आशंका !
सूत्रों के मुताबिक चंपई सोरेन के साथ दिल्ली में जेएमएम के 6 और विधायक भी गए हुए हैं। चंपई सोरेन के अलग राह पकड़ने के बाद अंदाजा जताया जा रहा है कि जेएमएम के कई और भी विधायक बागी हो सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि तो नहीं हुई है पर ताजा राजनीतिक हालात के अनुसार ये होने के चांस ज्यादा लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें-Breaking : जोहार साथियों, चंपई सोरेन ने बता दिया अपना दर्द
चंपई सोरेन ने भी पोस्ट में साफ कर दिया था कि कैसे उनको मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी दरकिनार किया गया। उनके सीएम रहते हुए भी आदेश कोई और ही दे रहा था। यह सिर्फ एक सीएम का ही नहीं बल्कि एक आदमी का भी घोर अपमान है। कुछ दिनों में मैने जितना अपमान सहा है उसके बाद मैं अंदर से टूट चुका हूं। मेरे पास अब तीन ही विकल्प बचे हैं या तो मैं सन्यास ले लूंगा या फिर अपनी दूसरी पार्टी बना लूं या फिर साथ में साथी मिलने पर उनके साथ चल दूंगा।
JMM : तमाम विरोधी दलों ने जेएमएम पर बोला धावा
चंपई सोरेन के इस भावुक पोस्ट के बाद जहां गठबंधन दल के जेएमएम और कांग्रेस ने अपनी चुप्पी साध ली है तो वहीं राज्य की तमाम विरोधी पार्टियां भी जेएमएम पर हमलावर हो चुकी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तो जेएमएम को “झारखंड मुद्रा मोर्चा” करार दिया है। उन्होंने कहा है कि जेएमएम अब आम आदिवासी की हितैशी नहीं बल्कि परिवार की पार्टी रह गई है।
ये भी पढ़ें- Breaking : जेल से निकलते ही हेमंत सोरेन ने 𝐂𝐎𝐏𝐘-𝐏𝐀𝐒𝐓𝐄 व सत्ता हथियाने का खेल शुरू किया-अमर बाउरी
वहीं बीजेपी नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने तो हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा है कि हेमंत ने चंपई सोरेन अपमान योजना की शुरुआत कर दी है। अमर बाउरी ने यहां तक कह दिया है कि चंपई सोरेन के बनाए कई योजनाओं को हेमंत ने अपने नाम और काम के नाम पर हथिया लिया। चंपई के किये कामों की सराहना अब हेमंत सोरेन ले रहे हैं।