Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

Breaking : चंपई सोरेन ने जेएमएम की गंदी राजनीति को एक्सपोज किया-बीजेपी

[iprd_ads count="2"]

Breaking

Ranchi : चंपई सोरेन के भावुक पोस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने जेएमएम पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने अपनी पीड़ा बयान की ही कि इतने दिनों तक कैसे वह अपमान का घूंट पीकर पार्टी में थे। उन्होने जेएमएम की गंदी राजनीति को एक्सपोज किया। उन्होंने कैसे बताया कि 5 महीने सीएम रहने के बाद कैसे उनसे जबरदस्ती सीएम पद से हटाया गया।

Breaking : चंपई सोरेन ने जेएमएम की गंदी राजनीति को एक्सपोज किया-बीजेपी
Breaking : चंपई सोरेन ने जेएमएम की गंदी राजनीति को एक्सपोज किया-बीजेपी

Breaking  : उनसे जबरन इस्तीफा ले लिया गया

उनको ऊपर से आदेश आया कि मुख्यमंत्री रहने के बाद बचे दो कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे जबकि उस समय तक वे सीएम थे। उस समय हेमंत सोरेन जेल से छूट कर आए थे। उसके बावजूद भी उनके कार्यक्रमों पर रोक लगा दिया गया। उनको बस यह बताया जाता है कि विधायक दल की बैठक है और फिर वहां जाने पर उनसे जबरन इस्तीफा ले लिया जाता है।

ये भी पढ़ें- Breaking : जोहार साथियों, चंपई सोरेन ने बता दिया अपना दर्द

Breaking : जेएमएम की तानाशाही सबके सामने है

इस पूरे प्रकरण के दौरान जेएमएम जैसी पार्टियों में जो परिवारवादी पार्टियों में जो तानाशाही प्रवृति होती है वह स्पष्ट नजर आ रही है। एक बार फिर से ये सिद्ध हो गया कि पार्टी में परिवार से बाहर का कोई भी आदिवासी बेटा इनको कतई बर्दास्त नहीं है। चंपई सोरेन को भावुक पोस्ट ने झारखंड के पूरे आदिवासियों के मन को झकझोर कर रख दिया है।