निरसा और बंगाल में आईटी का छापा, शराब निर्माण कंपनी अंकुर बायोकेम के कारखाने पर रेड

निरसा/धनबादः बुधवार की अहले सुबह पश्चिम बंगाल और धनबाद के निरसा में आईटी की टीम ने दबिश दी है। शराब निर्माण कंपनी धनबाद के निरसा स्थित अंकुर बायोकेम के कारखाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। आईटी की टीम वहां कागजातों को खंगाल रही है।

22Scope News

कोलकता, आसनसोल और धनबाद की आयकर ने दी दबिश

मिली जानकारी के अनुसार कोलकता, आसनसोल और धनबाद की आयकर टीमों ने एक साथ दबिश दी है। निरसा के तेतूलिया स्थित शराब निर्माण कंपनी अंकुर बायोकेम में दस्तक दी है। धनबाद, कोलकता आयकर की विशेष टीम एक साथ संयुक्त रूप से शराब बनाने वाली कंपनी अंकुर बायोकेम के तेतुलिया स्थित कारखाने पहुंची और जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार

साथ ही ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि आसनसोल के टीएमसी नेता और पूर्व विधायक सोहराब अली के घर पर भी छापेमारी चल रही है खबर भेजे जाने तक इनकम टैक्स कि टीम अंकुर बायोकेम कंपनी के अंदर ही है।

Share with family and friends: