IXL 2024: पांचवे ऑनलाइन राउंड में ऑस्ट्रेलिया के फिलीप कूट ने मारी बाजी, एरिक अगार्ड

IXL 2024

IXL 2024: पांचवे ऑनलाइन राउंड में ऑस्ट्रेलिया के फिलीप कूट ने मारी बाजी, पहले स्थान पर लगाई छलांग। एरिक अगार्ड की चूक से पलटा पूरा खेल, 93 पायदान पर फिसले। 58 वर्षीय कंसल्टेंट रामकी कृष्णन ‘ओवरऑल रैंकिंग’ में सबसे आगे।

पटना: उत्कृष्ट, अद्वितीय और अप्रत्याशित प्रदर्शन से भरपूर इंडियन क्रॉसवर्ड लीग 2024 (IXL 2024) के पांचवे ऑनलाइन राउंड में विश्वभर के क्रॉसवर्ड प्रेमियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा हुई। ऑस्ट्रेलिया के फिलीप कूट ने जहां 100 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं, बीते सभी ऑनलाइन राउंड में सतत प्रदर्शन के बूते चेन्नई के रामकी कृष्णन दूसरे पायदान पर हैं। साथ ही ओवरऑल रैंकिंग में उन्होंने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।

प्रतियोगिता के पूर्व विजेता वेंकट राघवन इस बार भी प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देते हुए तीसरे पायदान पर हैं। IXL 2024 के बीते सभी ऑनलाइन राउंड्स में परचम लहराने वाले एप्पल न्यूज प्लज के संपादक एरिक अगार्ड को मामूली चूक भारी पड़ी। टाइपो की वजह से ना केवल उनका जवाब गलत दर्ज हुआ बल्कि पांचवे राउंड में वे सीधे 93वें पायदान पर फिसल गए। इसका असर उनकी ओवरऑल रैंकिंग पर भी पड़ा है जहां वे अर्श से सीधे 13वें स्थान पर लुढ़क गए हैं।

पांचवे ऑनलाइन राउंड के शीर्ष 10 खिलाड़ी

  1. फिलिप कूट – कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया
  2. रामकी कृष्णन – चेन्नई
  3. वेंकट राघवन एस. – मुंबई
  4. नेविल फोगर्टी – न्यूपोर्ट न्यूज, अमेरिका
  5. शाश्वत सलगांवकर – पणजी
  6. नारायण मंड्यम – नवी मुंबई
  7. सामित कल्लियापुर – सिकंदराबाद
  8. हरिश कामथ – बैंगलोर
  9. जोसे ए – थाणे
  10. मधुप तिवारी- नई दिल्ली

प्रतिस्पर्धा का छठा ऑनलाइन राउंड 20 अक्टूबर 2024 को वेबसाइट www.crypticsingh.com पर आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें-  पहले Liquor की बिक्री बढ़वाई अब शराबबंदी का कर रहे ढोंग, तेजस्वी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये एक बार फिर…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

IXL 2024 IXL 2024

IXL 2024

Share with family and friends: